-एक जून की सुबह सात बजे से अपराह्न छह बजे तक होगा मतदान
बक्सर खबर। 18 वीं लोकसभा के चुनाव प्रचार का दौर 30 मई की शाम समाप्त हो गया। प्रत्याशी और दरवाजे-दरवाजे संपर्क के अभियान में जुटे हैं और प्रशासन मतदान संपन्न कराने के। जिला निर्वाचन अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मतदान से पूर्व प्रेस वार्ता के दौरान बताया। बक्सर लोक सभा क्षेत्र के कुल 19 लाख 23 हजार 164 मतदाता अपना वोट डाल सकते हैं। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। एक जून की सुबह सात बजे से अपराह्न छह बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। इसका पूरा इंतजाम कर लिया गया है। 31 मई की शाम तक सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर पहुंच जाएंगी।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाया गया है। जहां से इन टीमों की रवानगी होगी। वैसे आपकी जानकारी के लिए हम बता दें। इस वर्ष कुल 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें प्रमुख दल भाजपा, राजद, बसपा और अन्य निर्दलीय शामिल हैं। जिनके भाग्य का फैसला छह विधानसभा क्षेत्रो, यथा ब्रह्मपुर, डुमरांव, बक्सर, राजपुर, रामगढ़ और दिनारा के मतदाता करेंगे। विधान सभा वार कुल मतदाताओं की संख्या पर नजर डाल लेते हैं। ब्रह्मपुर में 3 लाख 51 हजार 916, बक्सर में 3 लाख 824, डुमरांव में 3 लाख 31 हजार 578, राजपुर में 3 लाख 41 हजार, 928, रामगढ़ में 2 लाख 87 हजार, 576 एवं दिनारा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 342 है।



































































































