-पांडेय पट्टी रेलवे गुमटी के पास हुआ वाकया
बक्सर खबर। शहर में उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। आए दिन किसी ने किसी से धोखाधड़ी हो रही है। बीते दिन शहर के पांडे पट्टी रेलवे गुमटी के पास करहंसी के शंकर साह एक लाख झटक लिए। सूचना के अनुसार उनका पुत्र बैंक का सीएसपी चलाता है। जिसके लिए वे पीएनबी और एचडीएफसी से एक लाख रुपये निकाल कर पैदल ही घर जा रहे थे। रास्ते में पांडे पट्टी रेलवे गुमटी के पास रुक कर नाश्ता करने लगे।
इसी दौरान उनके कपड़े पर सब्जी गिरी। ऐसा पास खड़े एक युवक ने बताया। जब उन्होंने देखा कि दाग लगा है तो उसे धोने गए। इसी दौरान जिस झोले में उनके एक लाख रुपये रखे थे। उसे वह अपराधी लेकर फरार हो गया। उसकी यह हरकत देख शंकर साह ठगे रह गए। उन्होंने इसकी सूचना नगर थाने को दी। पुलिस उनकी शिकायत पर मामले की जांच कर रही है। आस-पास की दुकानों के कैमरे देखे जा रहे हैं। जिससे ऐसा करने वालों की जानकारी जुटाई जा सके।



































































































