-पटना में पीसी कर की घोषणा, एनडी का करेंगे विरोध
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव में बक्सर से बसपा के प्रत्याशी अनिल कुमार को पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समर्थन देंगे। राजधानी पटना में रविवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर यह घोषणा उन्होंने मीडिया के सामने की। हालांकि उन्होंने एनडीए का विरोध करने और राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। उन्होंने कहा हमारे कार्यकर्ता और साथी बक्सर में बहुजन समाज पार्टी के नेता अनिल चौधरी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। क्योंकि वे एनडीए के खिलाफ लड़ने वाले सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं।
जिस पर सीट पर जो प्रत्याशी एनडीए को हराने के काबिल होगा हम और हमारे साथी उनके लिए प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। उन्होंने कहा हमारा हमारा मकसद इंडिया एलाइंस को मजबूत करना है। अनिल एक अच्छे व सामाजिक कार्यकर्ता हैं। इसलिए हमने उनके समर्थन का मन बनाया है। हालांकि पीसी के दौरान वहां बहुजन के उम्मीदवार अनिल कुमार मौजूद नहीं थे। वे अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।



































































































