-पुलिस ने पहुंचाई मदद, तीन-चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
बक्सर खबर। सरस्वती पूजा में कार्यक्रम देने आई नर्तकी के साथ गांव के युवकों ने छेड़खानी शुरू कर दी। पीड़िता ने परेशान होकर 112 पर पुलिस को सूचना दी। 15 मिनट के अंदर वहां पुलिस पहुंची और दिए गए नंबर पर संपर्क साधा। पीड़िता को वहां से पुलिस अभिरक्षा में थाने लाया गया। उसकी शिकायत दर्ज की गई और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। कोलकाता की रहने वाली नर्तकी ने इसके लिए बक्सर पुलिस को धन्यवाद दिया है।
वहीं दूसरी तरफ ऐसा करने वालों के खिलाफ उसकी शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में पूछने पर सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन-चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। किसी भी युवती के साथ गलत व्यवहार करना संगीन अपराध है। और बिहार पुलिस गलत करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करती है।

































































































