-तस्वीर पर अंकित है नंबर, दे सकते हैं सूचना
बक्सर खबर। जिले के सिकरौल थाना अंतर्गत बसमनपुर गांव से तीन वर्षीय मासूम बच्चा आदित्य लापता हो गया है। उसके पिता जितेन्द्र पांडेय व अन्य परिजन उसकी तलाश में खाक छान रहे हैं। लेकिन, पिछले चौबीस घंटे में उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। गांव के कुछ लोगों ने बस इतना बताया कि वह मुख्य रास्ते की तरफ जा रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग का यह वाकया है। वह खेलकर घर आया तो अपनी बड़ी माता को ढूंढने निकला। जो पड़ोस में गई हुई थी।
लेकिन, न जाने कब और कैसे वह मुख्य रास्ते की तरफ चला गया। उसके बाद से आदित्य का पता नहीं चल पा रहा है। परिजनों ने इसकी सूचना सिकरौल थाने को दे दी है। साथ ही बुधवार को माइक के द्वारा पूरे बेलाव पंचायत में घोषणा भी कराई गई। तीन वर्ष का लड़का घर से लापता हो गया है। किसी को कोई सूचना हो, अथवा किसी ने देखा हो तो कृपया जानकारी दें। अगर आप में से भी किसी को इस बच्चे के बारे में पता चले तो 9931606069 पर सूचना दे सकते हैं।


































































































