-प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार की अनुमति, वाहन व माइक के लिए लेनी होगी अनुमति
बक्सर खबर। नगर परिषद चुनाव की नई अधिसूचना जारी हो गई है। इसके तहत दो चरण में मतदान होने हैं। लेकिन, अपने जिले का चुनाव प्रथम चरण में ही संपन्न हो जाएगा। सूचना के अनुसार बक्सर नगर परिषद, चौसा व ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। जबकि डुमरांव नगर परिषद और इटाढ़ी नगर पंचायत को लेकर अभी कोई निर्देश नहीं आया है।
पाठकों को हम बता दें कि इन दो क्षेत्रों के लिए नामांकन भी नहीं कराया गया है। अन्य सीटों के लिए जिन लोगों ने नामांकन किया है। वे अपने उसी चुनाव चिह्न का उपयोग करेंगे। पूछने पर अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बक्सर नगर परिषद ने बताया कि उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार करने की छूट है। लेकिन, अगर वाहन अथवा माइक का प्रयोग वे कर रहे हैं तो इसके लिए अनुमति अनिवार्य है।



































































































