– जानबूझकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है भाजपा
बक्सर खबर। केन्द्र सरकार आरएसएस व मोहन भागवत की कठपुतली मात्र है। भाजपा सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की राजनीति कर रही है। बेरोजगारी व महंगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार बूरी तरह से विफल है। उक्त बातें राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राजद संसदीय बोर्ड के सदस्य शिवानंद तिवारी ने रविवार को डुमरांव में प्रेस वार्ता के दौरान कही। वे जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। इस दौरान नगर के ठठेरी बाजार मोहल्ले के एक निजी अहाते में प्रेस वार्ता आयोजित कर वर्तमान राजनीति से लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी।
जबकि राजद और जदयू के विलय के सवाल पर उन्होंने इसे मीडिया की उपज बताया और कहा कि फिलवक्त ऐसा संभव नहीं है। शिवानंद तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार के पास कोई मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी दूर करने और महंगाई घटाने के वायदे पर जनता ने मोदी सरकार के पक्ष में बहुमत दिया था। लेकिन पिछले आठ सालों में मोदी सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं किया है जिससे महंगाई घटे तथा युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके बदले भाजपा सरकार सांप्रदायिक उन्माद फैला तथा मंदिर मस्जिद के नाम पर मुद्दे को भटका रही है। उन्होंने यह दावा किया कि आने वाले चुनाव में भाजपा के पैर उखड़ जाएंगे। केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
बिहार में एनडीए का खाता भी नहीं खुलेगा। बिहार सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार जनता के मध्य लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। पत्रकारों ने उनसे पूछा क्या आप बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। क्योंकि पहले भी दो बार आप राजद के टिकट पर अपना भाग्य आजमा चुके हैं? उम्मीदवारी पर उम्र का हवाला देते हुए कहा उन्होंने कहा कि कि अब मैं अस्सी वर्षों का हो चुका हूं। चुनाव नहीं लडूंगा बल्कि राजद का संरक्षक बना रहूंगा। इस मौके पर राजद नेता अखिलेश यादव, मेहदी हसन, जगनारायण यादव, भस्माकर दूबे, अर्जुन कुशवाहा, ओमप्रकाश दूबे, कमलेश सिंह, श्याम जी गुप्ता आदि उपस्थित थे।


































































































