-पूछताछ काउंटर के सामने खुली बद्री नारायण पापड़ी वाले की दुकान
बक्सर खबर। बक्सर की पापड़ी पूरे देश में मशहूर है। अगर वह देशी घी में बनी हो तो एक माह तक वह खराब नहीं होती। अब यह पापड़ी बक्सर स्टेशन पर भी मिला करेगी। मुख्य द्वार पर पूछताछ केंद्र के ठीक सामने इसकी दुकान खुल गई है। सोमवार को इसका शुभारंभ स्टेशन प्रबंधक ने किया। जानकारी के अनुसार रेलवे द्वारा यह दुकान उसे आवंटित की गई है। जो पूरे बिहार में पापड़ी वाला के नाम से जाने जाते थे।
बद्री नारायण पापड़ी वाले, यही वह नाम है। जिसके बारे में लोग पूछते हैं। वह दुकान कहां है। हालांकि उनकी पुरानी दुकान स्टेशन से महज सौ-डेढ़ सौ मीटर दूर स्थित है। लेकिन, हाल ही में प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए अभियान वोकल फॉर लोकल के तहत प्रत्येक स्टेशन पर स्थानीय मशहूर उत्पादों को जगह दी जा रही है। आज सोमवार को जो दुकान खुली उसके उपर पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ वह स्लोगन लिखा है।
एक स्टेशन एक उत्पाद, यात्रा को यादगार बनाए लोकल उत्पादों के साथ। इस दुकान के खुल जाने से अब बक्सर आने वाले बाहरी यात्री भी आसानी से अच्छी गुणवत्ता की पापड़ी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। उद्घाटन के मौके पर बद्री नारायण पापड़ी वाले के पुत्र मदन प्रसाद व उनकी तीसरी पीढ़ी अरुण कुमार व शशी कुमार गुप्ता तथा उनके कई साथी दोस्त उपस्थित रहे।