-रामरेखा घाट से मुनीम चौक तक हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। अनुमंडल प्रशासन ने मंगलवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ लंबा अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा व डीएसपी गोरख राम उपस्थित रहे। उनकी मौजूदगी में नगर परिषद की टीम ने रामरेखाघाट से लेकर पीपी रोड होते मुनीम चौक तक अभियान को अंजाम दिया। आगे-आगे अधिकारी चल रहे थे। पीछे-पीछे बुलडोजर।
हालांकि प्रशासन ने इसके लिए साप्ताहिक बंदी का दिन तय किया था। जिससे कम से कम लोगों को परेशान हो। इसकी जद में अधिकांश वैसे ही लोग आए। जो दुकान के बाहर फुटपाथ पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं। एसडीएम ने कहा कि जो लोग पुन: अतिक्रमण करेंगे। उनके खिलाफ 20 हजार रुपये का जुर्माना व नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज होगी। पूरे अभियान के दौरान सदर सीओ प्रियंका राय व नगर कोतवाल दिनेश मलाकार भी मौजूद रहे।




































































































