-कुर्सी का सुख भोगने वाले चला रहे सदस्यता अभियान
बक्सर खबर। भारती रेडक्रास सोसाइइटी की स्थानीय शाखा में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। कुर्सी का सुख भोगने वाले लोग पांच वर्ष से पद पर काबिज हैं। उसे बचाने के लिए कुछ सदस्यता अभियान चलाकर परिश्रम भी कर रहे हैं। ताकि चुनाव भी हो तो कुर्सी बची रहे। लेकिन, सबकुछ अपनी मर्जी का करने वाले लोगों की मियाद दो वर्ष पहले ही पूरी हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार इस मामले पर जिला प्रशासन की नजर पड़ गई है।
डीएम के स्तर से सभी फाइलों को तबल किया गया है। उसकी गहन समीक्षा हो रही है। संभव है आने वाले दिनों में चुनाव की घोषणा हो। अथवा समीक्षा में अनियमितता सामने आई तो उसकी जांच भी कराई जा सकती है। फिलहाल गेंद जिला प्रशासन के पाले में है। पिछले सप्ताह ही डीएम ने सोसाइटी की फाइलकों को तलब किया है। इसके बाद से पदेन सदस्यों की परेशानी बढ़ी हुई है। ऐसा हो सकता है, सोमवार को अथवा उसके बाद कभी भी रेडक्रास में फाइल बम फट सकता है।
































































































