-आपसी अदावत में प्रकृति को पहुंचाया नुकसान
बक्सर खबर। आपसी रंजिश में लोग अक्सर नीचता की हदें पार कर जाते हैं। यह घटना थोड़ी हटकर है। लेकिन, अपराध बहुत बड़ा है। इटाढ़ी थाना के चिलबिला गांव में किसी ने चार सौ सागवान के पौधों को काट दिया। इसकी शिकायत महिला ने इटाढ़ी थाने से की है।
घटना 14 फरवरी की है। रीना देवी के अनुसार उन्होंने स्वयं और अपने देवर के नाम पर कुल पांच सौ पौधे अपनी भूमि में लगवाए थे। मनरेगा योजना से उन्हें सरकार द्वारा सहायता भी मिली थी। लेकिन, किसी ने अपनी रंजिश बस 15 फुट उंचे हो चले पौधों को काट दिया। महिला ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।



































































































