-पिछले एक वर्ष से तियरा बाजार की हालत नरकीय
बक्सर खबर। जलजमाव के कारण राजपुर प्रखंड के तियरा बाजारा की हालत नरकीय बनी हुई है। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से अनेक बार शिकायत की। लेकिन, समस्या जस की तस बनी हुई है। इस विषय की चर्चा करते हुए यहां के वार्ड सदस्य अफजाल अंसारी ने जिलाधकारी एवं मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है।
अफजाल का कहना है कि जल की निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर सालो भर नाली का पानी जमा रहता है। इससे लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। इन लोगों ने स्थानीय विधायक को भी इसके लिए जिम्मेवार बताया। वहां मेडिकल शॉप चलाने वाले सोनू कुमार कहते हैं कि आए दिन दुर्घटना होती रहती है। लोग बाइक समेत पानी में गिर जाते हैं।




































































































