-जबरदस्त इंजन के साथ शानदार माइलेज का दावा
बक्सर खबर। बजाज की नई पल्सर बाइक लांच हुई। कंपनी ने बक्सर शहर के अपने शोरूम कैलाश ऑटो पर बुधवार को पल्सर एनएस -125 बीएस -6 मॉडल बाइक का लॉंचिंग करवाया। कोविड गाइड लॉइन की वजह से लॉचिंग में फेसबुक का सहारा लिया गया। अपने मॉडल की प्रशंसा करते हुए शोरूम के संचालक अमित सिंह ने बताया आकर्षक रंगो में उपलब्ध न्यू पल्सर में अधिक माइलेज डीटीएसआई इंजन, 12 पीएस 11 एनएम टॉर्क , ट्यूब लेस टायर, स्पोर्टी लुक का समावेश है।
जो युवाओं की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। बजाज ऑटो लिमिटेड के एरिया मैनेजर जगरनाथ ने बताया कि बजाज की पल्सर सेगमेंट की बाइक की सेल विगत वर्षों में बढ़ी है। इस नए मॉडल के लॉंच होने के बाद सेल में और इजाफा होगा। बाइक लांच के मौके पर कैलाश ऑटो के अधिकारी सुजीत, रतन, रंजीत, रणविजय, विकाश, अमरेंद आदि मौजूद रहे।
नई पल्सर लांच करते बजाज के अधिकारी



































































































