-गोताखोरों ने की तलाश, हाथ रहे खाली
बक्सर खबर। गंगा सेतु से एक युवक रविवार को गंगा में कूद गया। यह वाकया अपराह्न तीन बजे के लगभग हुआ। सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने उसकी तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए। लेकिन, उसकी तलाश नहीं की जा सकी। पूछने पर नगर थाने की टीम ने बताया वह शहर से सटे बाबा नगर का रहने वाला था। सूत्रों की माने तो वह आरा की तरफ का रहने वाला था। लेकिन, पुलिस उसका नाम पता नहीं बता सकी।



































































































