-एनएसयूआई ने कैंडल जला किया नमन
बक्सर खबर। लॉकडाउन के दौरान जो प्रवासी कामगार घर आने के दौरान राह में दुर्घटना का शिकार हो गए। उनके प्रति एन एस यू आई के कार्यकर्ताओं ने शोक प्रकट किया। साथ ही कैंडल जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। संगठन के जिलाध्यक्ष अनुराग राज त्रिवेदी ने शहर के कई मुख्य स्थानों पर कैंडल जलाया। ऐसे लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने कहा। ऐसा अचानक लागू किए गए लॉकडाउन के कारण हुआ। उनके परिवार वालों को सहायता मिलनी चाहिए।





























































































यात्रा में या दुर्घटना में मरनेवाले शहीद नहीं कहलाते
शहीद शब्द सिर्फ और सिर्फ सौनिकों और योध्यों
के लिए ही आता है