बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को सदर अस्पताल का जायजा लिया। वहां की तैयारियों को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा मरीजों की ज्यादा भीड़ जमा न हो। इसके लिए माइक की व्यवस्था करें। उनके नाम की घोषणा हो और उन्हें बारी-बारी से बुलाया जाए। हर वार्ड के सामने हाथ धोने की व्यवस्था हो।
कुल मिलाकर उन्होंने स्वच्छता एवं सावधानी के प्रति आवश्यक निर्देश दिए। कुछ लोगों ने सवाल किया। जिले में कोई मरीज मिला है की नहीं। उनका जवाब था नहीं। वैसे उन्होंने यह निर्देश दिया कि सभी आने वाले मरीजों को सेनटाइज किया किया जाए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरीय पदाधिकारी, सदर एसडीओ आदि मौजूद थे।