बक्सर खबर। दो दिन पहले केन्द्रीय कारा बक्सर के गेट पर तीन युवकों ने गोली चलाई थी। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज में हुई थी। कैमरे से प्राप्त तस्वीरों के आधार पर पुलिस लगातार जांच में जुटी है। इस बीच आज बुधवार को सूचना मिली कि तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस को शक है वे सभी इस घटना में शामिल थे। अभी इनके नाम नहीं बताए जा रहे। वजह, ऐसा भी हो सकता इनमें से कोई निर्दोष हो।
इन तीन में एक युवक जिसका नाम जेलर उर्फ राहुल है। उससे सख्त पूछताछ हो रही है। जैसा की इसके नाम से आपको पता चल रहा होगा। इसका कनेक्शन कहीं न कहीं जेल से है। तभी तो राहुल की जगह अपराध जगत के साथी उसे जेलर के नाम से जानते हैं। हालाकि इसका पूरा सच क्या है। अभी कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। पूछताछ में क्या सामने आता है। इससे हम आपको अगली खबर में अवगत कराएंगे।



































































































