बक्सर खबर। केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल का आयोजन करने वाले बैंक और डाक कर्मियों के सामर्थन में आज बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाएं और महागठबंधन के नेता भी उतर पड़े । हालांकि मंगलवार को इन लोगों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था। बुधवार को वे बैंक कर्मियों के धरने में शाामिल हुईं जिससे शहर जाम में फंस गया। ज्योति चौक पर धरने के आयोजित होने के कारण स्टेशन रोड के यात्रियों को मुशिकलों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि केंद्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर मंगवार से बैंक और डाककर्मी दो दिवसीय हड़ताल पर हैं। अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हड़ताल के कारण सरकारी बैंकों और डाकघरों में कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तय कार्यक्रम के तहत बुधवार को भी बैंककर्मी ज्योति चौक पर धरना दे रहे हैं। इन कर्मियों का साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का भी मिल गया। सरकार के खिलाफ इनका गुस्सा आम पब्लिक पर उतर रहा था। धरने के दौरान ये एक भी वाहन को इधर से उधर नहीं जाने दे रहीं। इससके चलते बीर कुंवर सिंह चौक से ज्योतिप्रकाश चौक तक सड़क पर वाहन फंसे हुए हैं। सबसे ज्यादा परेशानी स्टेशन जाने वाले लोगों को हो रही है। उन्हें पैदल ही स्टेश जाना पड़ रहा। हालांकि पुलिस कर्मिरयों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगी हुर्ई है लेकिन आक्रोशित कर्मी सुनने को तैयार नहीं हैं।




































































































