बक्सर खबर : बाबा वीरभद्र फुटबॉल प्रतियोगिता 2017 का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को खेला गया। सेमीफाइनल का दूसरा मैच परसिया बनाम विश्वंभरपुर के बीच खेला गया निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। उसके बाद पेनल्टी शूट आउट हुआ जिसमें विश्वंभरपुर ने परसिया को 4-5 से हराया। फाइनल मैच 12 तारीख को दोपहर 12:00 बजे विशंभरपुर बनाम साथ के बीच खेला जाएगा। रेफरी,अजय सिंह, अलॉन्सर -जंगली पाठक, अध्यछ- विजय शंकर तिवारी ,सचिव-सुनील कुमार सिंह, सदस्य- भीम सिंह ,सोनल सिंह, दीपक शाह,पप्पू तिवारी,मंटु तिवारी,मुन्ना पासवान, नितीश कुमार आदि मौजूद रहे।






























































































