बक्सर खबरः सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बुधवार सुबह 11ः45 बजे नगर थाना क्षेत्र के बाइपास रोड़ स्थित शनिचरा बाबा के मंदिर के पास की है। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार युवक ने हीरो पाएसन प्रो गाड़ी से तेज गति से ट्रक को ओवर टेक किया। परन्तु उसी समय बाइक चालक संतुलन खो बैठा। गिर पड़ा, पिछे से आ रही ट्रक उसके गर्दन पर चढ़ गयी। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की पुष्टि थानाध्यक्ष राघव दयाल ने की । उन्होनें कहा कि मृत यवक की पहचान सुशील यादव पिता रामचंद्र यादव गांव अम्बा थाना गिरौर जिला दरभंगा है। गोलम्बर से आगे राजीव जी के राइस मिल में काम करता था। किसी काम शहर जा रहा था। उसी दौरान यह दुर्घटना हुई। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है।



































































































