बक्सर खबर : जब संतान नालायक हो जाए तो मांता-पिता को उसकी तकलीफ भी उठानी पड़ती है। ऐसे ही भारी दुख का सामना डुमरांव शहीद गेट के निवासी सुमेश्वर प्रजापति को उठाना पड़ा। उनके पुत्र गोविन्द प्रजापति ने मंगलवार की रात फांसी लगा ली। घर वाले समक्ष रहे थे कि वह अंदर कमरे को बंद कर आराम फरमा रहा है। जब परिवार वालों को उसकी चिंता हुई। बार-बार कहने पर भी उसका दरवाजा नहीं खुला तो घर वालों ने जबरन खोला। देखा तो फंदे से लटका हुआ था। पुलिस को सूचना दी गयी। जांच में यह सामने आयी कि बेटा पिता की दुकान पर बैठता था। पर भी आमदनी होती थी उसे स्वयं रख लेता था। उसे नशे की लत भी लग गयी थी। जिसके लिए मंगलवार को उसके पिता ने बहुत डांट पिलाई। शायद इसी वजह से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बुधवार की सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और दुखी पिता को सांत्वना दी।































































































