14 पेटी शराब के साथ राजधानी के दो तस्कर गिरफ्तार

0
786

उत्तर प्रदेश से पटना ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने एनएच 922 पर दबोचा                                                    बक्सर खबर। नया भोजपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुरुवार देर रात गश्ती दल ने नया भोजपुर थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर चेकिंग के दौरान एक कार से 14 पेटी, 672 पीस शराब जब्त की। कुल 120.96 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना रमना रोड निवासी उस्मान के पुत्र आजाद और प्रदीप कुमार पटना के बाजार समिति रोड निवासी बहादुर के पुत्र दयानंद के रूप में हुई है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश और बिहार स्थित जवहीं दियर से शराब लेकर राजधानी पटना जा रहे थे। अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात गश्त के दौरान एनएच 922 पर चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई। शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है और दोनों तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और अनुसंधान जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here