बक्सर खबर: आपने नकली प्रसाधन और खाने-पीने की सामग्री के बारे में पढा और सूना होगा। पर अपने शहर में नकली उपकरण और मोटर पंप भी बिकते हैं। इस लिए कहीं वाटर पंप अथवा अन्य सामान खरीदने जा रहे हों तो सावधान रहें। सोमवार को शहर के पीपी रोड में कौपी राइट विभाग और ल्डमार्शल कंपनी ने संयुक्त छापामारी की। इस दौरान कई दुकानों पर इन लोगों ने नकली समर सेबल बरामद किए। टीम ने पीपी रोड, गौशाला मार्केट व ज्योति चैक के पास जांच की। गौशाला मार्केट में सही सामान मिला। इसके अलावा पीपी रोड के सुमित्रा ट्रेडिंग, महालक्ष्मी पर नकली पंप बरामद हुए। ज्योति चैक के दुकानदार ने अपना गोदाम ही नहीं खोला। इन सभी के खिलाफ कंपनी वालों ने नगर थाने में शिकायत लिखकर दी है।































































































