बक्सर खबर : ट्रेन में डकैती व लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने किया है। रविवार को सीमांचल एक्सप्रेस में लूट-पाट करने वाले कुल नौ अपराधी पकड़े गए। इनके ठिकाने से 18 बैग भी बरामद हुए हैं। अपराधी सोमवार को जेल भेज दिए गए। इनमें से तीन को आरपीएफ पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। सूत्रों के अनुसार राकेश यादव उर्फ उज्वल यादव,चंदन कुमार समेत एक अन्य को इसके लिए चुना गया है। यह अपराधी क्या नए राज उगलते हैं। इसका इंतजार मीडिया को भी है और जनता को भी।































































































