बक्सर खबर : जिले के लोगों को शायद पता चला हो अथवा न भी चला हो। हम आप सभी को बता दें कि 7:29 एवं 7:31 में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता क्या थी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। इसकी सूचना हमें जिले के कई हिस्सों से पाठकों ने फोन पर दी। आपको भी कुछ इसके बारे में पता हो तो हमें इसकी सूचना दें।वहीं नेशनल मीडिया की माने तो इसकी गति 6,9 आंकी गयी है। इसका केन्द्र म्यामार के पास रहा।































































































