बक्सर खबरः एटीएम बदलकर पैसा उड़ाने वाले गिरोह ने युवक को अपना शिकार बनाया है। उसके खाते से पलक झपकते ही उचक्कों ने 60 हजार रूपये उड़ा लिए। जब युवक के मोबाईल पर पैसा निकासी का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। युवक द्वारा डुमरांव थानें में एफआईआर दर्ज कराई गई है। खैरही गांव निवासी लक्ष्मण गोस्वामी पिता अर्जुन गोस्वामी शनिवार को पैसा निकासी के लिए डुमरांव आया था।
वह अपने पीएनबी के एटीएम कार्ड से यूनियन बैंक के एटीएम से 24 हजार रूपये की निकासी कर जैसे ही एटीएम से बाहर आया कि उसके पाकेट से एटीएम कार्ड गिर गया। उसके पीछे लगे एक युवक ने उसका कार्ड गिरने की बात बता उसके हाथ में फर्जी कार्ड थमा दिया तथा उसके एटीएम से 60 हजार रूपये की निकासी कर ली। मोबाईल पर आए मैसेज के बाद युवक दौड़ा भागा डुमरांव थाना पहुंचा तथा इस घटना की रपट लिखवाई। गौरतलब है कि इन दिनों एटीएम कार्ड बदल पैसों की निकासी करने वाला गिरोह खासे सक्रिय है।































































































