न्‍यायालय के गेट पर नेता जी को जज ने लगायी फटकार

0
1639

बक्‍सर खबर (4जून): व्‍यवहार न्‍यायालय के गेट पर शनिवार की सुबह नेता जी की शामत आ गयी। वे मजे में फोन पर कुछ बातें कर रहे थे। पीछे जिला जज की गाड़ी आकर खड़ी हुई। उनकाे इस बात का ध्‍यान ही नहीं रहा। हार्न बज रहा था, वे सून नहीं रहे थे। इतने में जज साहब गाड़ी से नीचे उतरे और नेता को जमकर फटकार लगायी। जज साहब के फटकार का शिकार हुए जयदू नेता डा: विनोद ने बताया कि कुछ वकिल लोग साथ थे। जिसकी वजह से मेरा ध्‍यान धर नहीं गया। जिला जज ने मुझे फटकार लगायी। पर न्‍यायीक पदाधिकारी का सम्‍मान हमारी जिम्‍मेवारी है। मैं वहां से तुरंत हट गया। यह वाकया सुबह साढ़े छह बजे के लगभग हुआ। गेट पर सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों को भी इस लापरवाही के लिए डांट पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here