बक्सर खबर : कृष्णाब्रह्म थाना के टुडीगंज एवं उसके आस-पास रहने वाले ढ़ाई सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। रेलवे सुरक्षा बल ने की इसकी शिकायत अपने यहां रजिस्टर की है। आरपीएफ के अनुसार घटना 29 मार्च की है। 15648 अप गुवाहाटी ददार-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस अप में जा रही थी।
टुडीगंज में उसका वैक्यूम किया गया। इस आरोप में मार्ग रक्षी दल ने एक युवक को दबोच लिया। स्टेशन के आस-पास मौजूद लोगों ने आरपीएफ टुकड़ी पर धावा बोल दिया। दोनों पक्ष से लोग आपस में उलझ गए। मौका पा पकड़ा गया युवक भाग निकला। इस सिलसिले में आरपीएफ ने गुरुवार को 25 नामजद व सवा दौ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मीना ने बताया कि मौके पर वीडियो एवं फोटो बनाया गया है। जिसके आधार पर इनकी धर-पकड होगी।





























































































