बक्सर खबर : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की जान खतरे में है। सोमवार की सुबह मीडिया में उनकी मौत का समाचार आने के बाद पूरे देश में उहापोह की स्थिति पैदा हो गयी। कई प्रमुख चैनलों और वेबसाइट पर खबर तैरने लगी। चेन्नई के अपोलो अस्पताल के बाहर जमा जयललिता समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प भी हुयी। हालात को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि वह जीवित हैं। रविवार की शाम उनको हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद तड़के सुबह 3: 40 में उनकी एजियोप्लास्टी की गयी। उनके उपचार के लिए लंदन के डाक्टर रिचर्ड बेल भी वहां मौजूद हैं। उन्होंने मीडिया को बताया कि जो भी बेहतर सर्वाइकल किया जा सकता है। वह किया गया है। अगले चौबीस घंटे उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। लाइफ सपोर्ट पर उन्हें रखा गया है। अस्पताल के बाहर जमा हो रहे समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। जयललिता पिछले 74 दिन के अस्पताल में भर्ती हैं। इस दौरान उनको दूसरा हार्ट अटैक आया है। जिसके कारण उनकी हालत नाजुक हो गयी है। वहीं संभावित स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु के सभी प्रमुख शहरों में स्कूल कालेज बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। (इस खबर को तैयार करने में हमने बहुत सी मीडिया रिपोर्ट व चैन्नई की सरकारी वेबसाइट का सहारा लिया है)





























































































