बक्सर खबरः हैंडपंप के लिए दलाल द्वारा रूपये मांगने पर ग्रामीणों में आक्रोश है। रविवार को उग्र लोगों ने एनएच-84 पर डुमरांव विधायक का पुतला फूंक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब ददन पहलवान के सह पर हो रहा है। जिसके खिलाफ हम सब सड़क है। मामला एनएच84 से सटे गोपालडेरा का है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे बजरंग यादव का कहना है कि एनएच से सटे वार्ड नम्बर 11 में विधायक के अनुशंसा पर चापाकल लगा जा रहा था। एक दिन काम भी हुआ। एक आदमी आया बोला कि दस हजार रूपये दोगे तो यह हैडपंप लगे गा नहीं तो नही।
इसके शिकायत लेकर चार लोग ददन पहलवान के पास गए। उन्होंने कहा कि हम शाम को आयेगे। विधायक जी आए परन्तु उन्होने कहा कि पीएचड़ी के एसड़ीओ के अनुमती देगें तो लगेगा। हमलोग एसड़ीओ के पास गए तो उन्होनें कहा कि विधायक जी के लेटर पैड पर आयेगा। तभी हम कुछ सकते है। जिसके बाद हमलोग थक हार कर आज उनका पुतला फूंके है। इससे तो साफ लगता है कि विधायक जी ने कमीशन के लिए 80 फुट गलने के बाद चापाकल उखड़वा दिया। इस मौके पर जिअर यादव, सुनिल यादव, रामबाबू यादव, शंभू नाथ यादव, लालू कुमार, सुन्दा यादव, नंदजी यादव, बलवंत यादव, विनोद यादव, सुग्रीव यादव सहित तीस लोग मौजूद थे।


































































































