बक्सर खबर (11जून): डुमरांव निवासी मुर्गा फार्म व्यवसायी सुरेन्द्र गुप्ता के हत्यारे जल्द पकड़े जाएं। उनकी पत्नी माला गुप्ता को प्रशासन नौकरी दे। इस मांग के साथ डुमरांव राज परिवार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त प्रयास के तहत राजगढ़ चौक से कैंडल मार्च निकाला। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सर्वदलिय संघर्ष समिति ने पहले राजगढ़ चौक पर धरना दिया। आज प्रदर्शन निकला है। रविवार को डुमरांव बंद का अाह्वान किया गया है। इसमें युवराज चन्द्र विजय सिंह, शिवांग विजय सिंह, रामजी यादव, ओम प्रकाश भुवन समेत सभी वर्ग से आए युवाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। माला गुप्ता भी व उनके बच्चे भी इस प्रदर्शन में शामिल रहे। उन्होंने सबके सामने हाथ जोड़ कर विनती हमाारी मदद करें।


























































































