बक्सर खबरः एवीबीपी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को डीके कालेज डुमरांव में शिविर लगा परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों का सहयोग किया। कालेज मंे स्नातक प्रथम खंड के छात्रों का परीक्षा फार्म भरा जा रहा है। परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों की संख्या अधिक थी। कई ऐसे छात्र थे जिन्हें परीक्षा फार्म भरने के साथ ही कई अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। परिषद कार्यकर्ताओं ने उनके समस्याओं को दूर करने के साथ ही आलपिन तथा गोंद की व्यवस्था भी किए। परिषद के सोसल मीडिया प्रमुख संटू मित्रा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ो छात्रों की समस्याओं का सहयोग कर समाधान किया गया।
संटू ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित के साथ ही राष्ट्रहित में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्रों की समस्याओं के समाधान के प्रति निरंतर प्रयासरत रहा है। शिविर में जिला संयोजक दीपक कुमार यादव, नगर मंत्री अभिषेक प्रसाद, प्रभाकर तिवारी, छोटू यादव, कृष्णा कुमार गुप्ता, दीपक कुमार, रबी कुमार के साथ ही परिषद के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।




































































































