बक्सर खबर : इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे छात्र दिव्यांशु कुमार वर्मा ने आइआटी जी परीक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सरस्वती शिशु मंदिर अहिरौली से मैट्रिक करने वाला छात्र फिलहाल पुराना चौक के पास स्थित रेनेशा कोचिंग से जुड़कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था। शहर के मुसाफिर गंज निवासी प्रदीप कुमार वर्मा का पुत्र आइआइटी करने का संकल्प लिए हुए है। इस सफलता पर उसके परिवार व रेनेशा के शिक्षकों में खुशी है। उसके शिक्षक प्रकाश ने बक्सर खबर को बताया कि कुल 52 अंक पाकर उसने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। आइआइटी में दाखिला लेने के लिए उसे अभी एडवांस परीक्षा को भी पास करना होगा। इस बीच वह चाहे तो किसी भी इंजीनियरिंग कालेज में दाखिला ले सकता है।




































































































