सास ने की दमाद पर एफआइआर

0
3731

बक्सर खबरः सास ने दमाद पर एफआइआर दर्ज कराया है। मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय बजार के लंगटू महादेव इलाके की है। जहां गुरूवार को दमाद राकेश प्रसाद ने सास उषा देवी पति गोपाल प्रसाद गुप्त मार मारपीट व दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। उषा देवी द्वारा थाने में दी गयी लिखित शिकायत के अनुसार तीन साल पूर्व बेटी प्रियंका की शादी खगौल(दानापुर) निवासी राकेश प्रसाद से हिन्दू रिति रिवाज के साथ की थी।

परन्तु कुछ समय बाद ही बेटी दहेज में विभिन्न मांगों को लेकर प्रताड़ित करने लगा। तीन माह पूर्व मारपीट कर घर से निकाल दिया। परन्तु शुक्रवार को सुबह आकर गाली-गलौज की विरोध करने पर मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here