-दोपहर बाद डुमरांव शहर में हुई दुर्घटना, वाहन जब्त
बक्सर खबर। ट्रैक्टर की चपेट में आने से पांच वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार को अपराह्न तीन बजे के लगभग डुमरांव नगर के ढेलवानी मोहल्ला में हुई। जिसका नाम कुछ लोगों ने फिलवक्त रहमत नगर रखा हुआ है। सूचना के अनुसार इसी मोहल्ले के फैज अहमद का पुत्र रेहान गली में खेल रहा था। मिट्टी लादे एक ट्रैक्टर वहां से गुजारा। बच्चा उसकी चपेट में आ गया।
पांच वर्ष के मासूम की मौत देख पूरा मोहल्ला आग बबुला गया। चालक अपना वाहन छोड़ वहां से फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची। चालक की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछने पर थानाध्यक्ष शंभु भगत ने मीडिया को बताया ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई कर रही है।
दुर्घटना का कारण बना ट्रैक्टर


































































































