कहीं टैम्पों तो कहीं कार में पकड़ी गई शराब

0
2322

बक्सर खबर : शराब तस्करी का धंधा अब उद्योग का स्वरुप ले रहा है। क्योंकि रोज लाखों रुपये मूल्य की शराब पकड़ी जा रही है। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सबसे बड़ी सफलता राजपुर में मिली। वहां हेठुआ गांव से उत्तर प्रदेश की इनोवा कार पकड़ी गई। जिसमें 46 कार्टून रखे गए थे। पुलिस ने जब्त शराब को गिनना शुरु किया ता प्रत्येक कार्टून में 48 बोतलें मिली। जिनकी संख्या 2208 है।

इसकी जानकारी सदर एसडीओ शैशव यादव ने मीडिया को दी। उन्होंने कहा गश्त के दौरान राजपुर पुलिस ने कार को बरामद किया। वहीं नगर थाना क्षेत्र में गंगा सेतु से आटो पकड़ी गई। जिसमें 353 टेट्रा पैक शराब मिली। इस आरोप में सोनू कुमार निवासी खलासी मुहल्ला को गिरफ्तार किया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here