युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए जन-जागरूकता का शंखनाद

0
31

रामजी सिंह के नेतृत्व में गोष्ठी आयोजित, समाज के हर वर्ग ने निर्णायक लड़ाई के लिए मिलाया हाथ                           बक्सर खबर। शहर में तेजी से फैल रही नशे की लत और प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ रविवार को शहीद भगत सिंह पार्क एक अहम मंच बना। युवा शक्ति सेवा संस्थान और युवा नेता रामजी सिंह के संयोजन में आयोजित गोष्ठी में न सिर्फ चिंता जताई गई, बल्कि नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकल्प भी लिया गया। गोष्ठी में नशे की लत में बर्बाद होती जवानी, प्रतिबंधित अंग्रेजी दवाओं की अवैध बिक्री, नशाखोरी की रोकथाम में समाज और प्रशासन की भूमिका पर खुलकर चर्चा हुई। डॉक्टरों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों, व्यवसायियों और जागरूक युवाओं ने एक स्वर में माना कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाली पीढ़ी गंभीर खतरे में पड़ सकती है।

वक्ताओं ने बताया कि हाल के दिनों में नगर क्षेत्र में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां युवा प्रतिबंधित दवाओं और इंजेक्शन का इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहे हैं। कुछ दवा विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से इन दवाओं की बिक्री किए जाने की बात भी सामने आई, जिस पर गहरी नाराजगी जताई गई। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए युवा नेता रामजी सिंह ने नशे के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपते हुए नशे के अड्डों को चिन्हित किया, जहां से दवाइयों के पैकेट और सिरिंज जैसे साक्ष्य भी मिले। नशे की गिरफ्त में रह चुके युवाओं से संवाद कर उनकी पीड़ा को भी सामने लाया गया। गोष्ठी में उपस्थित लोगों ने रामजी सिंह की इस पहल की सराहना करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का भरोसा दिलाया।

फोटो – शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते युवा नेता राम जी सिंह

कार्यक्रम में प्रशासन के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए कहा गया कि केवल कागजी कार्रवाई से काम नहीं चलेगा। अवैध दवा बिक्री करने वालों और नशे के नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। वक्ताओं ने जन-जागरूकता अभियान को और तेज करने पर भी जोर दिया। गोष्ठी में डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, डॉ. अख्लाक, दीपक अग्रवाल, मुन्ना सिंह, संतोष उपाध्याय, दीपक गुप्ता, अधिवक्ता रंजना यादव, आशीष गुप्ता, प्रदीप वर्मा, टुनटुन वर्मा, आशुतोष दुबे, सराफत हुसैन, मो. मुश्ताक, संदीप राय, प्रो. अनुराग श्रीवास्तव, कृष्णा कुमार, कासिम, वैदेही शरण, डॉ. जी कुमारी, श्यामजी वर्मा, प्रदीप शरण, बिहारी सर, आदित्य सर, कालीचरण सर, त्रिभुवन ओझा, गोलू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here