शादी की खुशियां मातम में बदलीं: करंट लगने से युवक की मौत, गांव में पसरा सन्नाटा

0
1820

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, पत्नी बदहवास                                                                बक्सर खबर। जिले के मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा बरांव गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश यादव की बिजली के करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राजेश रोज की तरह सुबह शौच के लिए खेत की ओर गए थे। इसी दौरान एक ट्रांसफॉर्मर से निकली बिजली की खुली तार उनसे टच हो गई, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पहले पारंपरिक उपायों से जान बचाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

उन्हें आनन-फानन में चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि राजेश की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है। राजेश यादव अपने पिता स्व. मुन्ना यादव के इकलौते बेटे थे और खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं—दो बेटे और एक बेटी। राजेश के चाचा चतुर नंदन यादव ने बताया कि गांव में शादी समारोह की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियों को गम में बदल दिया। राजेश की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, और पूरे गांव की आंखें नम हैं। मुरार थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here