चुनाव ड्यूटी पर आए कर्मियों, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की व्यवस्था बक्सर खबर। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत चुनाव ड्यूटी में शामिल अन्य जिलों के कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा शुरू हो गई है। इसके लिए जिला प्रशासन ने एमपी हाई स्कूल में फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना की है, जहां 28 और 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस फैसिलिटेशन सेंटर में पटना, भोजपुर, खगड़िया, वैशाली, बेगूसराय, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सीवान, शेखपुरा, समस्तीपुर, सहरसा, सारण, दरभंगा, नालंदा, गोपालगंज, लखीसराय और मुंगेर से आए पदाधिकारी और कर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। इन्हें अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
इसके अलावा, 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन ने विशेष होम वोटिंग की व्यवस्था की है। ऐसे मतदाताओं के घर जाकर मतदान 29 और 30 अक्टूबर को कराया जाएगा। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रहे।


































































































