4 सितंबर को रामेश्वर नाथ मंदिर से होगी भगवान वामन रथयात्रा की शुरुआत बक्सर खबर। वामन द्वादशी के अवसर पर इस बार बक्सरवासी एक अद्भुत और ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। भगवान वामन चेतना मंच के तत्वावधान में आगामी 4 सितंबर को भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। यह रथयात्रा रामरेखा घाट स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई वामन भगवान के मंदिर में संपन्न होगी।
कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंच के सदस्य पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी और प्रमुख संयोजक रिंकु पांडेय के नेतृत्व में घर-घर जाकर आमंत्रण पत्र बांटे जा रहे हैं। कोरान सरैया, सिमरी, नियाजीपुर सहित शहर और गांवों में जनसंपर्क अभियान लगातार चलाया जा रहा है।सनातनी समाज, महिलाएं, युवा, व्यवसायी और आमजन सभी वर्गों से इस रथयात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की जा रही है। नगर समेत पूरे जिले में कार्यक्रम को लेकर उत्साह का माहौल है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। इस दौरान जिलाध्यक्ष अभिषेक ओझा, दयानंद उपाध्याय, प्रमोद चौबे, सरोज तिवारी, अखिलेश पांडेय, कमलाकर ओझा, राकेश दुबे, प्रकाश पांडेय, संजय ओझा, मनोज तिवारी, आशुतोष चतुर्वेदी समेत कई सदस्य सक्रिय रूप से तैयारी में लगे हुए हैं।