सर्वसम्मति से बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राकेश राय 

0
44

नन्द कुमार तिवारी उपाध्यक्ष, सचिव राजू कुमार राय व कोषाध्यक्ष बने विजय कुमार मिश्रा                           बक्सर खबर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा एवं चुनावी बैठक रविवार को शहर के एक निजी मैरिज लॉन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में पूर्व से निर्धारित चुनाव को सम्पन्न कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। नामांकन व छंटनी प्रक्रिया के बाद सभी पदों के लिए एकल नामांकन होने पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।

निर्वाचक पदाधिकारी कृपाशंकर राय, वरीय अधिवक्ता, सिविल कोर्ट बक्सर ने सत्र 2025-2028 के परिणाम की घोषणा करते हुए राकेश राय को अध्यक्ष, नन्द कुमार तिवारी को उपाध्यक्ष, राजू कुमार राय को सचिव, योगेश राय को संयुक्त सचिव तथा विजय कुमार मिश्रा को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार अग्रवाल, क्लब प्रतिनिधि सुमित मानसिंहका, संयुक्त सचिव सचिन कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, जयप्रकाश राय, निसार अहमद, अभिषेक कुमार, अंजनी केसरी, राकेश कुमार, दीपक जायसवाल, चंद्र किशोर प्रसाद, नागेश गुप्ता, संदीप अग्रवाल समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here