शराब तस्करी करते दो युवक चक्की में धराए, 48 बोतल शराब और बाइक जब्त

0
398

–निशान सिंह के टोला में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई                                                               बक्सर खबर। चक्की थाना क्षेत्र में बुधवार को उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में तस्करों के पास से 24 बोतल किंगफिशर बीयर, 24 बोतल अंग्रेजी शराब ‘आफ्टर डार्क’ और एक मोटरसाइकिल (हीरो होंडा स्प्लेंडर, नंबर BR 03 AC 8945) जब्त की गई है।गिरफ्तार युवकों की पहचान जयभगवान चौधरी और टिंकू कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक बगेन गोला थाना क्षेत्र के मनकी गांव के निवासी हैं। बताया गया कि ये दोनों उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में बिक्री के इरादे से आ रहे थे।

उत्पाद विभाग के अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि शराब तस्कर मोटरसाइकिल से शराब ला रहे हैं। सूचना मिलते ही निशान सिंह के टोला के पास नाकेबंदी की गई और दोनों को शराब के साथ धर दबोचा गया। दोनों युवकों के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here