-दो पूर्व विधायकों की मौजूदगी से रही अनुमंडल कार्यालय में गहमागहमी
बक्सर खबर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का सिलसिला अब जोर पकड़ चुका है। बुधवार को डुमरांव विधानसभा से दो, ब्रह्मपुर तथा राजपुर से एक-एक नामांकन दाखिल हुआ। बक्सर सदर सीट की चर्चा करें तो वहां बुधवार को तीन लोगों ने पर्चा दाखिल किया। इस तरह बुधवार को सात लोगों ने नामांकन किया। डुमरांव विधानसभा से जन सुराज के उम्मीदवार शिवांग विजय सिंह, डुमरांव के वर्तमान विधायक व महागठबंधन के प्रत्याशी अजीत सिंह ने पर्चा भरा।
ब्रह्मपुर सीट से राजद प्रत्याशी व वर्तमान विधायक शंभू यादव ने पर्चा दाखिल किया। महागठबंधन से जुड़े इन प्रत्याशियों का उत्साह बढ़ाने के लिए सांसद सुधाकर सिंह भी वहां मौजूद रहे। वहीं राजपुर सुरक्षित सीट से भी बुधवार को नामांकन का खाता खुला। बालेश्वर राम राष्ट्रीय जन संभव पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने पहुंचे। अब बात नामांकन फार्म की करें तो राजपुर से कुल 10 लोगों ने नाम निर्देशन फार्म खरीदा है। बक्सर से 21, ब्रह्मपुर से 9 और डुमरांव से 13 ने पर्चा खरीदा है।

































































































