मोबाइल चोर गिरोह के दो सदस्य रंगे हाथ गिरफ्तार

0
747

आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने दबोचा, चोरी का मोबाइल बरामद                                                  बक्सर खबर। आरपीएफ ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत सोमवार को विशेष अभियान चलाकर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अपनी मुस्तैदी एक बार फिर साबित की। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रही आरपीएफ और सीआईबी की संयुक्त टीम ने चोरी की वारदात में शामिल दो संदिग्ध युवकों को धर दबोचा। सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल, आरक्षी राहुल यादव तथा सीआईबी दानापुर के प्रधान आरक्षी वीरेंद्र कुमार गुप्ता की टीम बक्सर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन तत्परता दिखाते हुए टीम ने मौके पर ही उन्हें पकड़ लिया।

पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपना नाम क्रमशः क्रिश कुमार ठाकुर, ग्राम धरौली, थाना बगेन गोला तथा शिवम कुमार, ग्राम मीरगंज, थाना नगर आरा, जिला भोजपुर बताया। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से एक मोबाइल फोन और दूसरे के पास से मोबाइल फोन का सिम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने रात में गाड़ी संख्या 13201 अप के स्थानीय स्टेशन से खुलने के दौरान सोए हुए एक यात्री का मोबाइल चोरी किया था। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपियों को बरामद सामान के साथ आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी थाना को सौंप दिया गया। बताया गया कि आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में यात्रियों के सामान की चोरी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here