तीस अगस्त तक होगा आई टी आई में अंतिम दाखिला

0
490

बक्सर खबर। जो छात्र आई टी आई में दाखिला लेना चाहते हैं। उनके लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त घोषित की गई है। सरकार ने छात्रों के भविष्य को देखते हुए इसमें पन्द्रह दिन का इजाफा किया है। पहले यह तिथि पन्द्रह अगस्त तक ही थी। इस बीच सरकार ने इसमें थोड़ी और मोहलत दी है। यह जानकारी बक्सर खबर को गजेन्द्र आई टी आई चुरामनपुर के निदेशक अखौरी पंकज ने दी। उन्होंने बताया अब किसी भी आई टी आई में आनलाइन नामांकन होता है। इस लिए चाहकर भी इस तिथि के बाद नामांकन नहीं हो पाएगा।

जो छात्र दाखिला लेना चाहते हों वे इस तिथि से पूर्व ही नामांकन के लिए संपर्क करें। क्योंकि कभी-कभी ऐसा होता है। तकनीकि दिक्कतों के कारण अंतिम समय में नामांकन का सर्वर बीजी हो जाता है। इस लिए अंतिम तिथि से एक-दो दिन पहले ही छात्रों का दाखिला लेना चाहिए। श्री पंकज ने बताया कि हमारे यहां छात्रों को नामांकन में विशेष छूट है। इसके लिए हमारे कार्यालय चुरामनपुर में संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here