‌‌‌ चोरी की तीन बाइक बरामद, तीन किशोर गिरफ्तार

0
647

-उलझन में पुलिस, जाएंगे बाल सुधार गृह
बक्सर खबर। मौका देख बाइक की चोरी करने वाले तीन किशोरों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनके कब्जे से तीन बाइक भी बरामद हुई है। तीनों किशोर व्यस्क नहीं हुए। इस वजह से उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है। यह कार्रवाई सोनवर्षा थाना की पुलिस ने किया है। पूछताछ में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया गुप्त सूचना मिली की बाली सोनवर्षा में रहने वाले कुछ किशोरों के पास चोरी की बाइक है। पुलिस ने धावा बोला तो एक जगह से दो बाइक बरामद हुई। दो किशोर हिरासत में लिए गए।

पूछताछ में उन्होंने तीसरे साथी के बारे में बताया। उसके पास से भी एक बाइक बरामद हुई। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दो बाइक उदवंतनगर थाना के बेहरा गांव से चुराई गई है। तीसरी दावथ थाना के एक गांव से। सोनवर्षा थाने की पुलिस ने पड़ोस के जिलों से संपर्क कर चोरी की तस्दीक पुख्ता की और आरोपियों को सक्षम प्राधिकार के समक्ष उपस्थित कर अग्रेरत कार्रवाई के लिए हिरासत में भेज दिया गया। (यहां सभी आरोपी अव्यस्क हैं। इसकी वजह से उनके नाम व पते की विस्तृत जानकारी खबर में नहीं दी गई है। )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here