जन सुराज प्रत्याशी का जनसंपर्क अभियान तेज, बक्सर में मुकाबले को बनाया दिलचस्प बक्सर खबर। दीपावली और छठ पर्व समाप्त होते ही बक्सर की चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने अपनी “बिहार बदलाव मुहिम” के तहत तिवाय, धरमपुरा, खड़गपुरा, रामपुर, डिहरी और निकृष गांवों में जनसंपर्क किया। सवर्ण बहुल इस विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ब्राह्मण प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, जन सुराज पार्टी ने भी ब्राह्मण चेहरे तथागत हर्षवर्धन को मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। तथागत हर्षवर्धन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रो. केके तिवारी के पुत्र हैं और करीब दस वर्षों तक बक्सर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं।
अब वे जन सुराज पार्टी से चुनावी मैदान में हैं और जनता से “बदलाव” के नाम पर वोट मांग रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, छात्र सबने मन बना लिया है कि इस बार बिहार में बदलाव होगा। रोजगार, पलायन, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर लोग जात-पात और धर्म-मजहब से ऊपर उठकर मतदान करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार एनडीए और महागठबंधन को करारी हार मिलेगी। अब तक बक्सर में दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में मुकाबला एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच रहा है, लेकिन इस बार तथागत हर्षवर्धन के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है।
 
            






