-देर रात की घटना, सोते समय घरों में दाखिल हुए और साफ कर दी नकदी व गहने
बक्सर खबर। चुनाव गुजरा और चोरों ने सोर मचाना शुरू कर दिया। ताजा घटना कृष्णाब्रह्म थाना के सोवा गांव की है। जहां शनिवार की रात चोरों ने एक साथ तीन-चार घरो में हाथ साफ कर दिया। सूचना के अनुसार चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण, नकदी और मोबाइल पर हाथ साफ किया है। इसकी प्राथमिकी रविवार की सुबह थाने में दर्ज कराई गई। आवेदन देने वाले शिशुपाल यादव ने बताया रविवार की तड़के जब मेरी माता तीन-चार बजे के लगभग जगी तो देखा घर का दरवाजा खुला हुआ है। उन्हें शक हुआ, अंदर जाकर देखा तो कुछ बक्से गायब थे।
सामान बिखरा हुआ था। इसको लेकर घर में सब परेशान हो गए। बाहर जाकर देखा तो गांव से कुछ दूरी पर टुटा बक्सा पड़ा मिला। हमारे घर से लगभग 6000 नकद व सोने की जेन वगैरह गायब थे। जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये है। पड़ोस के विमल यादव के घर से 80 हजार नकद व मोबाइल फोन। अवधेश यादव के घर से 3000 रुपये व मोबाइल फोन चोरी हुआ है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू हो गई। ऐसा माना जा रहा है। यह छोटे उच्चकों का किया धरा है। क्योंकि आज के जमाने में मोबाइल चोरी करना। उसी का प्रतीक है।































































































