-तीन सितम्बर को होगा मतदान, बीडीओ होंगे निर्वाचन पदाधिकारी
बक्सर खबर। जिले के छह व्यापार मंडल का चुनाव होना है। इसकी अधिसूचना कुछ दिन पूर्व ही जारी हो चुकी है। सूचना के अनुसार 22 एवं 23 अगस्त को इसके लिए नामांकन की तिथि है। अर्थात अब मंगलवार को ही नामांकन की अंतिम तिथि शेष है। इस संबंध में पूछने पर सहकारिता पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि छह व्यापार मंडल का चुनाव होना है। जिसमें बक्सर, चौसा, इटाढ़ी, डुमरांव, नावानगर व सिमरी शामिल हैं। इसके अलावा केसठ पैक्स का चुनाव भी होगा। सूचना के अनुसार चौसा में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ।
जबकि सदर प्रखंड बक्सर में अध्यक्ष पद के लिए एक तथा सदस्य पद के लिए पांच लोगों ने सोमवार को नामांकन किया है। इन छह जगहों से कितने लोग नामांकन करते हैं। इसकी तस्वीर मंगलवार को साफ होगी। हालांकि इस चुनाव की चर्चा सार्वजनिक न होने से बहुत जगह कोरम के अभाव में मनमर्जी वाले भी पद पर काबिज हो सकते हैं। वैसे सूत्रों की माने तो व्यापार मंडल व पैक्स में अच्छे लोगों के न होने की वजह से किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पाता। फसल की खरीद तो दूर उर्वरक भी उचित मूल्य पर नहीं मिलता। इस वजह से लोगों का ध्यान इसकी तरफ कम ही जाता है।



































































































