-नावानगर थाना क्षेत्र में हुई घटना, मोबाइल व रुपये भी ले गए
बक्सर खबर। बाइक सवार अपराधियों ने घर लौट रहे युवक की बाइक लूट ली। उसके पास जो रुपये थे वह छीन लिए और मोबाइल फोन भी। घटना 15 दिसंबर की है। लेकिन, इसकी प्राथमिकी 20 दिसंबर को नावानगर थाने में दर्ज कराई गई। पीड़ित युवक का नाम डब्लू कुमार है। वह रोहतास जिले के थाना दावथ ग्राम परमडीह का निवासी है। उसके साथ यह घटना नावानगर थाना की सीमा में आने वाले परमडीह पुल के समीप हुई। युवक ने बताया वह मलियाबाग से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही एनएच के नीचे परमडीह पुल के समीप आया।
वहां पहले से तीन युवक बाइक के साथ खड़े थे। उन लोगों ने सामने आकर बाइक रोकने का इशारा किया। मैंने गाड़ी की तो उनसे से एक ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उसने मेरे पाकेट में रखे 46 सौ रुपये ले लिए। सैमसंग का मोबाइल फोन छीन लिया गया। और अपाचे बाइक भी। मैने कुछ समय तक अपने स्तर से इसका पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ भी पता नहीं चला तो थाने आकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।































































































